Ukraine Russia war: यूक्रेन में कई दिन से जारी रूसी गोलाबारी और हवाई हमले (Air strike) ने पूरे देश में तबाही मचा दी है, और अब देश छोड़ भाग रहे आम लोगों को भी निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो जर्मन टीवी चैनल ZDF ने जारी किया है, जिसमें राजधानी कीव (Kyiv) से भाग रहा एक शख्स जब रूसी सैनिकों (Russian soldiers) से घिर जाता है तो वो कार से निकल कर सरेंडर करता है पर रूसी सैनिकों ने उसपर गोलियां (shoot a civilian) बरसा दी.
उधर यूक्रेन Mariupol से भी एक वीडियो (video) सामने आया है, जिसमें रूसी सैनिक टैंक से एक आदमी पर गोलियां बरसाते दिख रहे हैं.
वहीं यूक्रेन के खार्किव (Kharkiv) से भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रूसी सैनिक ठीक उसी वक्त गोलाबारी शुरू कर देते हैं, जह शहर छोड़ आम लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे होत हैं.