Russian fighter jet crashes: रविवार को दक्षिणी साइबेरिया (Siberian city of Irkutsk) में एक रूसी लड़ाकू विमान एक आवासीय इमारत से टकरा गया. इस हादसे में 2 पायलटों (two pilots killed) की मौत हो गई. इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबजेव (Irkutsk governor Igor Kobzev) ने कहा कि विमान शहर में दो मंजिला घर से टकरा गया. इमरजेंसी मंत्रालय ने कहा कि पायलटों की मौत हो गई, लेकिन कोई अन्य हताहत नहीं हुआ है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं दमकलकर्मी घटनास्थल पर काम कर रहे हैं. खबर है कि क्षतिग्रस्त इमारत में 2 परिवार रहता है.
रूसी समाचार एजेंसियों के मुताबिक रविवार की घटना में विमान सुखोई-30 (Sukhoi Su-30 fighter) था. इमरजेंसी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कई इमारतों में आग लगी है और आसमान में घना काला धुआं उठ रहा है.
यह भी पढ़ें: China Xi Jinping: तीसरी बार शी जिनपिंग के हाथों में चीन की कमान, विरोधियों को कर दिया किनारा
बता दें पिछले 6 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. पिछले सोमवार को सुखोई एसयू-34 लड़ाकू विमान यूक्रेन के पास दक्षिणी शहर येस्क में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कम से कम 15 लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़ें: Drama In China: चीन में पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ को मीटिंग से जबरन निकाला, पास में बैठे थे शी जिनपिंग