रूसी सेना के यूक्रेन की राजधानी कीव से लौटने के बाद बूचा से भी बड़े नरसंहार का खुलासा हुआ है...यूक्रेन की पुलिस ने दावा किया है कि कीव के आसपास के क्षेत्र में 900 नागरिकों के शव बरामद हुए हैं. इन सभी नागरिकों की गोली मारकर हत्या की गई थी.
कीव के आसपास से जो तस्वीरें सामने आई है वो बूचा से भी भयानक है. कीव के क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख एंड्रीय नेबितोव के मुताबिक जितनी शवों को बरामद किया गया है उसमें से 95 फीसदी नागरिकों की हत्या गोली मारकर की गई है. उन्होंने बताया कि कीव के आसपास रोजाना बड़ी संख्या में सामूहिक कब्रों का मिलना जारी है. इसके अलावा सड़कों पर भी लावरिस हालत में कई शव मिल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि रूसी सेना ने गली में चलते लोगों को भी सरेआम गोली मारी है. रूसी सेना ने ज्यादातर उन लोगों को निशाना बनाया है जो निहत्थे थे..
ये भी पढें : Russia-Ukraine War: श्मशान बना मारियुपोल, तस्वीरों में दिखा शहर की तबाही का मजंर