Russia-Ukraine War: भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में भेजने वाले मानव तस्करी गिरोह में शामिल दो तस्करों को सीबीआई ने मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ये लोग युवाओं को नौकरी का लालच देकर फंसाते थे. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि भारतीय नागरिकों को झूठ बोलकर अवैध तरीके से रूस भेजा गया. इसके बाद उन्हें युद्ध में उतरने के लिए मजबूर किया गया. इसके पहले सीबीआई ने 24 अप्रैल को दो संदिग्धों को पकड़ा था.
निजिल जोबी बेन्सम कन्याकुमारी का रहने वाला है, जबकि एंथनी माइकल एलंगोवन मुंबई का निवासी है.
सीबीआई के अनुसार, बेन्सम रूसी रक्षा मंत्रालय में अनुबंध के आधार पर अनुवादक के रूप में काम करता था और माना जाता है कि वह रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की भर्ती की सुविधा के लिए वहां से संचालित होने वाले नेटवर्क के प्रमुख सदस्यों में से एक था.
CBI ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "ये तस्कर एक संगठित नेटवर्क के रूप में काम करते हैं और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया चैनलों और अपने स्थानीय संपर्कों और एजेंटों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को रूस में उच्च वेतन वाली नौकरियों के लिए लुभा रहे थे."
अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के कुछ और सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- AstraZeneca: एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से वापस मंगाई कोरोना वैक्सीन, कंपनी ने इसलिए लिया है ये फैसला...