Britain News: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नवनियुक्त विदेश सचिव डेविड कैमरन से सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान जयशंकर ने कैमरन से द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा की. बता दें कि यह मुलाकात ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन को नया विदेश सचिव नियुक्त किये जाने के कुछ ही घंटों बाद हुई.
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''आज दोपहर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन से उनके कार्यकाल के पहले दिन मुलाकात कर खुशी हुई. उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी. दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की.''