अमेरिका के न्यूयॉर्क (new york)शहर में लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमला हुआ है. रुश्दी पर यह हमला तब हुआ जब वह एक लेक्चर देने जा रहे थे. बता दें कि ईरान के नेता अमानतुल्लाह खमनेई (amantulla khamnei) ने रुश्दी के खिलाफ फतवा जारी किया है. बीते कई सालों में लेखक को अपनी किताबों के लिए धमकियां मिलती रही हैं.
असोसिएटेड प्रेस के हवाले से जानकारी मिली है कि उसके रिपोर्टर ने चौटौक्वा इंस्टीट्यूट में एक शख्स को मंच पर चढ़ते देखा. उसने रुश्दी पर मुक्का मारा और शायद चाकू भी चलाए. लेखक इसके बाद जमीन पर गिर गए. शख्स को इसके बाद पकड़ लिया गया.
75 वर्षीय रुश्दी को 1980 के आखिर में आई किताब 'The Satanic Verses' के लिए कई बार धमकियां मिली हैं. यह पुस्तक 1988 से ही ईरान में बैन है. इस पुस्तक को लेकर रुश्दी पर ईशनिंदा के आरोप लगे थे. भारतीय मूल के रुश्दी ब्रिटिश नागरिक हैं. बीते 20 साल से वह अमेरिका (amerika) में ही रह रहे हैं.
रुश्दी की पहली किताब 1975 में आई थी. उन्होंने मॉडर्न इंडिया पर एक किताब 1981 में लिखी. Midnight's Children (1981) नाम की इस पुस्तक ने भी खासी चर्चा बटोरी लेकिन Satanic Verses (1988) से जुड़े विवाद ने उन्हें दुनिया भर में चर्चित कर दिया.
धमकियों के बावजूद, उन्होंने 1990 के दशक में कई उपन्यास लिखे. 2007 में, उन्हें साहित्य क्षेत्र में कार्य के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II )द्वारा 'सर' की औपचारिक उपाधि दी गई थी.
ये भी देखें- लेखक रस्किन बॉन्ड से मिले अनुपम खेर, उन्होंने भेंट की अपनी किताब