United States: खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अमेरिका में भारत के समर्थन में रैली (Indians gather) निकाली गई. शुक्रवार को भारतीय-अमेरिकी कमेटी के लोगों ने बड़ी संख्या में सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) में भारत के वाणिज्य दूतावास (Indian consulate) के सामने शांति रैली निकाली, जिसमें मुस्लिमों ने भी तिरंगा झंडा लहराया. दूतावास के सामने खड़े भारतीयों ने ढोल बजाए और भारत के समर्थन में वंदे मातरम के नारों के साथ देश भक्ति गीतों पर थिरकते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: इंडिया हाउस की छत पर हिंदुस्तानी, नीचे सड़क पर खालिस्तानी! ऐसे हुआ आमना-सामना
बता दें कि बीते हफ्ते रविवार (19 मार्च) को कई खालिस्तान समर्थकों ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर दिया था. प्रदर्शनकारियो ने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए पुलिस के बैरिकेड्स को तोड़ दिया था और दूतावास के अंदर खालिस्तानी झंडे लगा दिए थे. हालांकि वाणिज्य दूतावास के दो कर्मियों ने जल्द ही इन झंडों को हटा दिया था।.