मंदी का असर (Recession) अब जर्मनी की सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी SAP पर भी दिखने लगा है. दरअसल, कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वो आने वाले दिनों में अपने यहां काम कर रहे करीब 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी (SAP LayOff) करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 के नतीजों का खुलासा करते हुए कंपनी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इससे SAP के करीब 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों के प्रभावित हो सकते हैं. दुनियाभर में फिलहाल SAP के साथ 1,20,000 कर्मचारी काम करते हैं. ऐसे में अगर इनमें से ढाई फीसदी को बाहर निकाला जाता है, तो ये आंकड़ा करीब 3000 होता है.
ये भी पढ़ें : Earth will spin in opposite direction: उल्टी दिशा में घूमेगी पृथ्वी...तो क्या 17 साल बाद आ जाएगा प्रलय ?
बता दें कि आर्थिक संकट की आहट के बीच दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. इससे पहले गूगल, फेसबुक और अमेजन जैसी कंपनियां भी अपने यहां छंटनी कर चुकी है.