सूडान (Sudan) में इस समय चारों ओर हिंसा हो रही है. इस बीच खबर है कि हिंसाग्रस्त सूडान से सऊदी अरब (Saudi Arabia) द्वारा निकाले गए ‘मित्रवत और भाईचारे वाले देशों’ के 66 लोगों में भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. निकासी विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) द्वारा अपने सऊदी अरब समकक्ष से बात करने के कुछ दिनों बाद हुई. बता दें कि सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लड़ाई के कारण सूडान हिंसा का सामना कर रहा है.
ये भी देखे:अतीक-अशरफ की हत्या का लेंगे बदला, आतंकी संगठन अल-कायदा ने दी धमकी
पीएम मोदी ने किया था सूडान में हाल के घटनाक्रमों का आकलन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूडान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने सूडान में हाल के घटनाक्रमों का आकलन किया था.