दुनियभर में मशहूर सऊदी अरब के मक्का शहर में शुक्रवार को मूसलाधार बरिश के यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए. भारी बारिश के बाद सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैरने लगी. अचानक आई बाढ़ ने शहर में संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. मक्का से सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पानी की तेज धार में वाहन बहने लगे और कई मुख्य सड़कें बंद हो गईं. मक्का में खराब मौसम के कारण कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र ने मक्का के उत्तर में जेद्दा प्रांत में भारी बारिश के साथ बाढ़ और आंधी के बारे में भी चेतावनी जारी की है. नवंबर में भी बारिश के कारण तटीय शहर जेद्दा में आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई थी. एक बार फिर से बारिश ने यहां के हालातों को बिगाड़ दिया है.