Saudi arabia beheadings: सऊदी अरब (Saudi arabia) में एक बेहद खतरनाक कानून है, कानून ऐसा जिसके बारे में सोचकर रूह कांप जाए. इस कानून की चर्चा इन दिनों दुनियाभर में हो रही है. इस देश में गंभीर अपराध की सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है. इसी कानून के तहत पिछले 10 दिन में 12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से धड़ से अलग कर दिया गया. सवाल यह है कि आखिर 12 लोगों को दी गई सिर कलम की सजा भयावह होने के साथ चर्चा में क्यों है? इसका जवाब यह है कि जिन 12 लोगों को सिर तलवार से कलम किया गया है वो अहिंसक मामलों में दोषी पाए गए थे?
अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ के अनुसार, सऊदी अरब में जिन 12 लोगों का सिर काट दिया गया, वह अधिकतर प्रवासी लोग हैं. जिनमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई और दो जॉर्डन के रहने वाले हैं. हालांकि, इन सभी लोगों में तीन सऊदी नागरिक भी शामिल हैं. सभी पर ड्रग्स संबंधित कानून के उल्लंघन का आरोप था, जिसके चलते इन्हें सजा-ए-मौत दी गई थी.
गौरतलब है कि इससे पहले मार्च महीने में सऊदी अरब सरकार की ओर से 81 लोगों को खौफनाक सजा-ए-मौत का आदेश दिया गया था. इन 81 लोगों में कई उग्रवादी संगठनों से जुड़े लोग भी थे. सऊदी अरब के मॉडर्न इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में लोगों को सजा-ए-मौत की सजा दी गई थी. जाहिर तौर पर आज के समय में इस तरह की सजा के बारे में सोचना भी खौफनाक है. लेकिन आधुनिक तरक्की से लिपटा हुए सऊदी अरब में ये कूप्रथा जारी है.
ये भी पढ़ें: Ayushi Murder: मथुरा में सूटकेस में मिली बॉडी का खुला राज, जानें पिता ने बेटी का क्यों किया कत्ल?