Saudi Arab: सऊदी अरब (Saudi Arab) में शराब का सेवन प्रतिबंधित है. लेकिन अब खबर आ रही है कि सऊदी अरब राजधानी रियाद (Riyadh) में अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है. इस स्टोर में विशेष रूप से गैर-मुस्लिम राजनयिकों को शराब बेची जाएगी.
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा कि एक मोबाइल ऐप के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड प्राप्त करना होगा. इसके लिए एक मासिक कोटा भी निर्धारित रहेगा.
यह कदम तब उठाया गया है जब अति-रूढ़िवादी साम्राज्य खुद को पर्यटकों और व्यवसायों के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित करने की होड़ में है. बता दें कि सऊदी अरब में 1952 से इस्लामी कानूनों के तहत शराब प्रतिबंधित है.
Watch: 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान यूक्रेन बॉर्डर के पास क्रैश, बना आग का गोला