Miss Universe Pageant: मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता में पहली बार सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व होगा. 27 साल की मॉडल रूमी अलकाहतानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि वह 2024 मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पहली बार सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए सम्मान की बात है.
खलीज टाइम्स ने बताया कि रूमी अलकाहतानी का जन्म रियाद में हुआ था और उन्होंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लिया है. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले मलेशिया में मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में हिस्सा लिया था.
हार्पर बाज़ार के अनुसार 'मिस सऊदी अरब होने के अलावा, वह मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) भी हैं.'