Saudi Female Astronaut: कट्टर इस्लामिक देश 'सऊदी अरब' हमेशा से महिलाओं के अधिकारों का हनन करने वाला देश माना जाता रहा है, लेकिन अब उसके कुछ ऐसा किया है, जिससे इस देश की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, सऊदी अरब पहली बार अपने मुल्क की महिला एस्ट्रोनॉट को स्पेस में भेजने की तैयारी कर रहा है.
सऊदी अरब ने ऐलान किया है कि 9 मई, 2023 को महिला अंतरिक्ष यात्री 'रेयना बरनावी' (Rayyanah Barnawi) को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 10 दिवसीय मिशन पर साथी सऊदी अली अल-कर्नी के साथ भेजा जाएगा. बरनावी और अल-कर्नी निजी अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस के एक मिशन के हिस्से के रूप में स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर आईएसएस के लिए उड़ान भरेगीं. एक्स -2 को में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.
कौन हैं रेयना बरनावी ?
रेयना बरनावी एक ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञ हैं. उन्होंने कैंसर के स्टेम सेल के क्षेत्र में 9 साल काम किया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ओटागो विश्वविद्यालय से बायोमेडिकल साइंसेज में ग्रेजुएशन किया है. सऊदी अरब से ही बायोमेडिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री भी ली है.
यहां भी क्लिक करें: Park Jin: साउथ कोरिया के विदेश मंत्री पर छाया हिंदी का जादू, बोले- मुझे बॉलीवुड फिल्में हैं पसंद