Saudi Arabia News: सऊदी अरब में महिलाएं बहुत जल्द बुलेट ट्रेन चलाएंगी. क्राउन प्रिंस (Crown Prince) और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान (Prime Minister Mohammed bin Salman) के विजन-2030 (Vision-2030) के तहत 32 महिलाओं का पहला जत्था अपने सपने को साकार करने के लिए पुरी तरह तैयार हैं.
सऊदी अरब रेलवेज (SAR) ने खुद इसकी जानकारी देते हुए वुमन बुलेट ट्रेन ड्राइवर (Female Bullet Train Drivers) का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में महिलाओं के ट्रेनिंग की जानकारी साझा की गई है. 32 महिलाएं ट्रेनिंग ले चुकी हैं. ये महिलाएं पहले मक्का और मदीना के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन में अपना हाथ आजमाएंगी. महिलाओं का कहना है कि वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और उसे गर्व है कि उन्हें ये मौका मिला.