ईरान (Iran) अगले 48 घंटों में सऊदी अरब (Saudi Arabia) पर बड़ा हमला कर सकता है जिसकी जानकारी अमेरिकी (US) अधिकारियों ने दी. रिपोर्ट् की मानें तो अमेरिका के साथ खुफिया जानकारी साझा कर सऊदी अरब ने हमले की आशंका जताई है जिसके बाद खाड़ी देशों में मौजूद अमेरिकी सेना हाई अलर्ट (High Alert) पर है. ईरान की जामकरन मस्जिद पर भी लाल झंडा फहरा दिया गया है जिसका मतलब होता है जंग का ऐलान.सऊदी अरब और अमेरिकी अधिकारियों ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि ईरान, सऊदी के कई इलाकों पर हमले की प्लानिंग कर रहा है. ये भी बताया गया कि ईरान, इराक के एरबिल पर भी हमले की योजना बना रहा है.
पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यूएस क्षेत्र में खतरे की स्थिति से चिंतित है और सऊदी अधिकारियों संग संपर्क साधे हुए है. राइडर बोले कि चाहे हमारी सेना इराक में हो या कहीं और सेवा दे रही हो लेकिन हम अपनी सुरक्षा और बचाव के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध हैं.