सऊदी अरब (Saudi Arab) अपने इतिहास में पहली बार किसी महिला अंतरिक्ष यात्री (female astronaut) को स्पेस (space) की यात्रा पर भेजने जा रहा है. इस बात का ऐलान सऊदी अरब ने रविवार को किया. ऐलान के मुताबिक, महिला अंतरिक्ष यात्री रेयना बरनावी (Reyna Barnawi) और एक पुरुष अंतरिक्ष यात्री अली अलकर्नी को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) 2023 की दूसरी तिमाही के दौरान भेजे जाएंगे. सऊदी की समाचार एजेंसी के मुताबिक सऊदी अरब के दोनों अंतरिक्ष यात्री अमेरिका से लॉन्च होने वाले AX-2 स्पेस मिशन में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें : Air India-Airbus Deal:एयर इंडिया और एयरबस के बीच 250 एयरक्राफ्ट की डील, पीएम ने ऐतिहासिक समझौता बताया
इस मिशन का उद्देश्य मानव अंतरिक्ष यान में देश की क्षमता को बढ़ाना है. सऊदी अंतरिक्ष आयोग के सीईओ मोहम्मद बिन सऊद अल-तमीमी का कहना है कि इससे देश को अंतरिक्ष में एक बड़ी छलांग लगाने का मौका मिलेगा. इसका उद्देश्य सऊदी की मानव अंतरिक्ष उड़ान शुरू करना है.