SCO Meet 2023: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गोवा में 4 और 5 मई को होनेवाले शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्मेलन (Bilawal Bhutto to Arrive in Goa Tomorrow) में हिस्सा ले आ रहे हैं. साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तान (Pakistan) से कोई नेता भारत आ रहा है, और वो भी तब जब दोनों देशों के बीच बातचीत बंद है. ऐसे में बिलावल भुट्टो के भारत दौरे पर सबकी नजरें टिकी हैं. फिलहाल ये तय नहीं है कि बिलावल की अपने भारतीय समकक्ष के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी या नहीं.
बिलावल अक्सर कश्मीर मसले पर बयानबाजी करते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि भारत दौरे पर भी वो इस मसले को उठा सकते हैं. बिलावल के इस दौरे की तुलना पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के साल 2001 में हुए आगरा दौरे से भी की जा रही है, क्योंकि दोनों देशों के बीच तब भी कारगिल युद्ध के बाद तनाव चरम पर था. सम्मेलन में भी घंटों बातचीत के बाद दोनों देश किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे पर भारत में मीडिया अटेंशन हासिल करने में मुशर्रफ कामयाब हुए और माना जा रहा है कि अब यही कोशिश बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की भी होगी.