भारत (India) ने हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO सम्मेलन (SCO Meeting) में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari) को न्योता भेजा था. इस बीच खबर सामने आ रही है कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Sharif) को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. इसके साथ ही चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को भारत की ओर से न्योता भेजा गया है. हालांकि बिलावल भुट्टो और किन गैंग कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: SCO meet: PM मोदी पर विवादित टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के मंत्री को भारत ने क्यों दिया न्योता...
बता दें कि इस साल शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता भारत कर रहा है. इस सम्मेलन का आयोजन मई में गोवा (Goa) में होना है.