Pak PM On Masood Azhar: एससीओ समिट (SCO Summit 2022) के बीच पाकिस्तानी आंतकी (Pakistani Terrorist) मसूद अजहर का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल, भारतीय पत्रकार की ओर से पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर (Masood Azhar) पर सवाल पूछा गया. पत्रकारों के इस सवाल पर पीएम शहबाज शरीब भागते नजर आए. जब उनसे मसूद अजहर के सवाल पर कुछ बोले के बयाज नो कमेंट्स बोल कर आगे निकल गए.
ये भी पढ़ें: SCO Summit 2022: पाकिस्तान के PM पुतिन के सामने नहीं संभाल पाए अपना हेडफोन, रुसी राष्ट्रपति की छुटी हंसी
मसूद अजहर के छिपने होने का दावा
पाकिस्तानी पीएम के मसूद अजहर के सवाल पर इस तरह भागने से फिर सवाल उठ रहे हैं. वैसे पहले से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक-दूसरे के देश में मसूद अजहर के छिपने होने का दावा करते रहे हैं.
अफगानिस्तान में है आतंकवादी मसूद अजहर?
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एएनआई से कहा कि आतंकवादी मसूद अजहर अफगानिस्तान में है. अजहर अब केवल भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा नहीं रहा. यह भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक त्रिपक्षीय मुद्दा बन गया है.
ये भी पढ़ें: SCO Summit 2022: PM मोदी ने पुतिन से कहा, आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब