SCO Summit: 15 और 16 सितंबर उज्बेकिस्तान के समरकंद (Samarkand, Uzbekistan) में शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO की बैठक है. शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) से मुलाकात करेंगे. लेकिन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) से मुलाकात पर सस्पेंस बरकरार है. चीन ने कहा कि उसके पास राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अलग से मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
वहीं पुतिन और मोदी उज्बेकिस्तान में रणनीतिक स्थिरता, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, संयुक्त राष्ट्र और जी-20 (Strategic stability, Asia Pacific region, United Nations and the G-20) के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. हालांकि भारत के विदेश मंत्रालय ने अभी तक मोदी और पुतिन के बीच बैठक की पुष्टि नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Ladakh News: लद्दाख के 2 इलाकों से भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू, कोर कमांडर मीटिंग में फैसला
बता दें यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद 24 फरवरी को मोदी और पुतिन के बीच बातचीत हुई थी. खबर के मुताबिक रूस और भारत के बीच व्यापार 2022 की पहली छमाही में बढ़कर 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच हुए व्यापार में पिछले साल के मुकाबले 120 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
वहीं समरकंद में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ मोदी की संभावित मुलाकात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक मोदी से मुलाकात की शरीफ की कोई योजना नहीं है. हालांकि, शिष्टाचार भेंट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: Muscat Airport: एयर इंडिया के विमान में लगी आग, 145 यात्री थे सवार