Scotland Gurdwara Row: स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को गुरु ग्रंथ साहिब गुरुद्वाराके बाहर खालिस्तानियों द्वारा रोके जाने के मामले में अब गुरुद्वारा की तरफ से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी गई है.
ग्लासगो गुरुद्वारा समिति ने उच्चायुक्त को लिखे एक पत्र में आश्वासन दिया कि इस अप्रिय घटना में शामिल तीन व्यक्ति, जिसमें से दो की पहचान शमशेर सिंह और रणवीर सिंह के रूप में की गई है. उनकी नियमित मंडली का हिस्सा नहीं थे. समिति ने भारतीय राजदूत से माफी मांगते हुए दोबारा गुरुद्वारे का दौरा करने का अनुरोध किया है.
यहां भी क्लिक करें: Khalistani :भारतीय राजदूत को गुरुद्वारा जाने से रोका खालिस्तानी चरमपंथियों ने, जानिए पूरा मामला
बता दें कि ब्रिटेन में कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थकों एक समूह ने ब्रिटेन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड के एक गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोक दिया था.
घटना शुक्रवार को हुई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. दरअसल, दोरईस्वामी ने अल्बर्ट ड्राइव पर ग्लासगो गुरुद्वारा की गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक की योजना बनाई थी. लेकिन खालिस्तानियों ने उन्हें रोक दिया.