Road accident in Senegal: सेनेगल में एक बस एक गधे (donkey) को बचाने के दौरान एक ट्रक (truck and bus) से टकरा गई. इस हादसे में करीब 19 लोगों (19 killed) की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल (injured) हो गए. यह हादसा सेनेगल के उत्तर में नेगुन सर्र के पास हुई. सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल (President Macky Sall) ने ट्वीट कर कहा, 'हमारी सड़कों पर एक और घातक दुर्घटना. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
बता दें पिछले हफ्ते सेनेगल के कैफरीन (caffeine) में एक बस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई थी. उस दुर्घटना के बाद सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें: London Police: लंदन के एक पुलिस वाले का कबूलनामा, 12 महिलाओं के साथ किया दुष्कर्म