Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में जारी गंभीर आर्थिक मंदी का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं (health services) पर भी पड़ने लगा है. यहां मरीज जरुरी दवाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं. पाकिस्तान की विदेशी मुद्रा भंडार में आई भारी कमी (Pakistan's foreign exchange reserves decreased drastically) की वजह से यहां आवश्यक दवाओं के घरेलू उत्पादन में उपयोग की जाने वाली सक्रिय दवा सामग्री यानी कि एपीआई को आयात करने की क्षमता भी प्रभावित हुई है. जिस कारण स्थानीय दवा कंपनियों को उत्पादन रोकना पड़ रहा है. दवाओं की किल्लत (drug shortage) के चलते अस्पतालों में डॉक्टर मरीज का इलाज नहीं कर पा रहे हैं.
Drone In Punjab: अमृतसर में मिला चाइनीज ड्रोन, पाकिस्तान में फिर शुरू की ड्रोन वाली साजिश !
बता दें पाकिस्तानी दवा कंपनियां मुख्य रूप से कच्चे माल के लिए आयात पर निर्भर हैं, ऐसे में बैंकिंग प्रणाली में डॉलर की कमी के कारण आयातित सामग्री कराची बंदरगाह पर रोक दी गई है.