इंडोनेशिया (Indonesia governmant) देश की सरकार जल्द ही सेक्स (Sex Ban) से जुड़ा एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. इंडोनेशिया में शादी से पहले सेक्स करना पूरी तरह बैन हो जाएगा (Indonesia set to penalise sex outside marriage in overhaul of criminal code). इतना ही नहीं शादी के बाद कोई भी पुरुष या महिला किसी गैर पुरुष या महिला से सेक्स संबंध नहीं बना पाएंगे. ऐसा करने पर उन्हें एक साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. इंडोनेशिया में सिर्फ पति-पत्नी ही शारीरिक संबंध बनाने के हकदार होंगे.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: वैश्विक मोर्चे पर पाकिस्तान की एक और बेइज्जती, भारत की तरह सस्ता तेल देने से रूस का इनकार
बिना शादी सेक्स करने पर होगी जेल !
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडोनेशियाई सरकार ने सेक्स से जुड़े इस नए कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है (Sex ban in indonesia) और जल्द इसे सदन में पेश करके कानून बनाने की तैयारी है. बता दें कि 3 साल पहले भी इसी तरह के कानून को लाने की यहां की सरकार ने तैयारी की थी, लेकिन तब इसके विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे.
यहां भी क्लिक करें: China Atomic Weapons: चीन की एटमी ताकत से US परेशान, 2035 तक होगा 1500 परमाणु हथियारों का जखीरा