Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर एक बार फिर शहबाज शरीफ का नाम फाइनल हो गया है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है.
प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली में रविवार को वोटिंग हुई. नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने वोटों का रिकॉर्ड पेश किया. अयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि शहबाज शरीफ 201 वोट पाकर दूसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं. जबकि उनके प्रतिद्ंवदी पीटीआई के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले. इसके बाद शहबाज शरीफ के नाम की घोषणा पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में कर दी गई. बताया जा रहा है कि शहबाज शरीफ सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.