कोरोना (Corona) एक बार फिर चीन की जनता के लिए टेंशन की वजह बन गया है. चीन (China) के शंघाई (Shangahi) में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद यहां के लोग खाने-पीने के लिए तरस रहे हैं. उधर, सरकार की ओर से भी लॉकडाउन (Lockdown) में ढील देने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. 2.6 करोड़ की आबादी वाले शहर से भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं.
ये भी पढें: JNU में भिड़े लेफ्ट और ABVP, नॉनवेज खाने को लेकर दोनों पक्षों में हुआ विवाद
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लोग कैसे भूखे प्यासे भोजन-पानी और दवा के किस तरह से तड़प रहे हैं. घरों से बाहर निकले पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. अब लोग अपनी बालकनी और खिड़कियों से ही झांकते नजर आते हैं. गुस्से में वे खिड़कियों से चीखकर सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर करने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि शंघाई में रविवार को रिकॉर्ड 25 हजार के करीब कोरोना केस दर्ज किए गए. कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर के बाद शंघाई में यह तबाही मची है. शंघाई में पिछले 24 घंटे में करीब 11 हजार मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है.