पाकिस्तान की बढ़ती महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहां आटा, दाल चावल से लेकर जरुरत की सभी चीजों के रेट सातवें आसमान पर हैं. इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने महंगाई को लेकर एक अटपटा बयान दे दिया है. शरीफ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को सस्ता आटा उपलब्ध कराने के लिए अपने कपड़े तक बेचने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:US Firing: ओक्लाहोमा में एक समारोह के दौरान गोलीबारी...एक की मौत, 7 घायल
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक शरीफ ने रविवार को ठाकारा स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) के मुख्यमंत्री महमूद खान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 24 घंटे में 10 किलो वाले आटा पैकेट का दाम 400 रुपये नहीं किया गया तो वह अपने कपड़े बेच डालेंगे और खुद ही जनता को सस्ता आटा मुहैया कराएंगे. शरीफ ने कहा, ''मैं अपनी बात को दोहराता हूं, मैं अपने कपड़े बेच दूंगा और लोगों को सस्ता आटा मुहैया कराउंगा.'"
बता दें कि पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) से जूझ रहा है. वहां लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये, एक लीटर डीजल के लिए 174.15 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं पड़ोसी मुल्क में एक लीटर दूध की कीमत 144 रुपये और एक पैकेट ब्रेड 94 रुपये का मिल रहा है. यहां चावल 180 से 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं एक अंड़े का भाव 16 रुपये और एक किलोग्राम पनीर 904 रुपये का मिल रहा है.