Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (shehbaz sharif) ने कहा है कि मित्र देशों से और कर्ज मांगने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. शरीफ ने वित्तीय सहायता के लिए सऊदी अरब (Saudi Arab) की प्रशंसा करते हुए कहा कि और लोन मांगने में उन्हें वास्तव में शर्मिंदगी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि लोन आखिरकार वापस भी करना होता है. पाक पीएम ने कहा कि यह नकदी संकट (cash crunch) से जूझ रहे देश की आर्थिक चुनौतियों का स्थायी समाधान नहीं है. पिछले 75 वर्षों के दौरान देश की अलग-अलग सरकारों ने आर्थिक मुद्दों (economic issues) पर ध्यान नहीं दिया
दरअसल फिलहाल पाकिस्तान आर्थिक मुद्दों का सामना कर रहा है. शरीफ हाल में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर थे और उस दौरान वहां से शेख मोहम्मद बिन जायद (Sheikh Mohammed bin Zayed) ने पाकिस्तान को एक अरब अमेरिकी डॉलर का और मदद देने की घोषणा की थी.