पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने सोमवार को पाकिस्तान (Pakistan) के 23 वें पीएम पद की शपथ की. शपथग्रहण में शामिल होने पहुंची नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz) अपने चाचा शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण में भावुक हो गईं. इस दौरान वो चाचा शहबाज शरीफ के गले लग रो पड़ीं. पाक की नेशनल अंसेबली में शहबाज शरीफ ने 174 वोट पाकर इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी को मात दी थी.
संसद में वोटिंग से पहले ही इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के सभी सांसदों ने इस्तीफे का ऐलान किया और सदन का बॉयकॉट किया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का 23वां पीएम बनने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर बधाई. भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपनी विकास की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें और अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें.'