जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Former Japanese PM Shinzo Abe) पर हुए हमले के बाद. जापान के PM फुमिओ किशिदा (Japanese PM Fumio Kishida) भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि शिंजो आबे की हालत बेहद नाजुक है. किशिदा ने बताया कि शिंजो को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ये बर्बरता पूर्ण हमला था. ऐसी वारदातें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
जल्दी ठीक हो जाएंगे शिंजो- किशिदा
प्रधानमंत्री कार्यालय (Japan Prime Minister's Office) में किशिदा ने मीडिया से बात की और कहा कि आबे का इलाज जारी है. मैं पूर्व प्रधानमंत्री आबे की जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.' इस दारौन जापानी पीएम भावुक हो गए और कहा है कि शिंजो जल्दी ठीक हो जाएंगे.
बतादें कि पुलिस ने आबे पर हुए हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जापानी मीडिया की मानें तो शिंजो आबे की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. डॉक्टर उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
Shinzo Abe News: कौन हैं शिंजो आबे? जिन्हें जापान के नारा शहर में हमलावर ने गोली मारी