जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला (Deadly attack on Shinzo Abe) हुआ है. ये हमला उस वक्त हुआ जब आबे पश्चिमी जापान (Western japan) के नारा शहर में एक भाषण दे रहे थे. जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पीएम मोदी के खास दोस्तों में से एक है. अपने दोस्त पर हुए हमले की खबर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे प्रिय दोस्त शिंजो आबे पर हुए हमले से दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं आबे, उनके परिवार और जापान के लोगों के साथ हैं'
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
राहुल गांधी ने जताया दुख
इस घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी दुख जताया. उन्होंने लिखा, 'जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उन्होंने भारत-जापान संबंधों को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उसके ठीक होने की दुआ. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ हैं.
Attack On Shinzo Abe : जापान के पूर्व PM शिंजो आबे पर भाषण के दौरान फायरिंग, हालत बेहद नाजुक
मोदी को बताया था भरोसेमंद दोस्त
पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दोस्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2018 में PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान के टोक्यो पहंचे थे. उस वक्त जापान के तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने पीएम मोदी को अपना सबसे भरोसेमंद दोस्त बताया था, साथ ही दोनों नेता टोक्यो में बड़ी गर्मजोशी से मिले थे.