'हिंसा में शामिल लोगों को देखते ही गोली मार दो'. ये आदेश शुक्रवार को कजाकिस्तान (Kazakhstan) के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव (Kassym-Jomart Tokayev) ने दिए हैं.
बता दें रूस के सैन्य हस्तक्षेप के बावजूद कजाकिस्तान के हालात काबू नहीं हुए हैं. यहां तेल की कीमतें बढ़ने पर भारी बवाल जारी है. इसी के मद्देनजर राष्ट्रपति ने कहा है कि हिंसा भड़का रहे लोग विदेश में प्रशिक्षित आतंकी हैं, इसलिए उनके साथ किसी तरह की दया नहीं की जाएगी और देखते ही गोली मार दी जाएगी.
टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम संबोधन में राष्ट्रपति ने बताया कि अशांति फैलाने वालों को गोली मारने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें| Afghanistan की दुकानों में पुतलों का 'सिर कलम', जानें तालिबान का नया आदेश