मेक्सिको के उत्तर-मध्य राज्य गुआनाजुआतो के साल्वाटियेरा शहर में रविवार तड़के एक क्रिसमस पार्टी के दौरान बंदूकधारियों के हमले में 16 लोगों की मौत हो गई.
बताया गया कि सलामांका शहर में गोलीबारी में चार अन्य लोगों की भी मौत हुई. हालांकि, हमले की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पीड़ित 'पोसाडा’ नामक क्रिसमस पार्टी के बाद एक कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल रहे थे, तभी बंदूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं.
बता दें कि शहर में ‘जलिस्को कार्टेल’ और ‘सिनालोआ कार्टेल’ द्वारा समर्थित स्थानीय गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर खूनी संघर्ष लंबे समय से चल रहा है.
Dawood Ibrahim: पाकिस्तान के कई शहरों में सर्वर डाउन, दाऊद को जहर दिए जाने के बाद घीमा पड़ा इंटरनेट