Woman Splashes Money on Shopping: शॉपिंग करना किसे नहीं पसंद है, ब्रांडेड कपड़े पहनना, अच्छे जूते और घड़ियों का शौक तो हर किसी को होता है. लेकिन हद तो तब हो जाती है जब आपकी ये आदत हद से ज्यादा बढ़ जाए. दरअसल ये सब हम आपको इसलिए बता रहें हैं क्योंकि जिस महिला (woman splashes 70 lakhs on a shopping) से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहें हैं उसके लिए पैसे मानों सच में हाथ की मैल हो.
दुबई की रहने वाली soudi नाम कि महिला को अपने पति के पैसे उड़ाने का ( Woman Has Hobby of Spending Money) शौक है. शौक भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि खतरनाक..दरअसल ये महिला शॉपिंग पर हजारों नहीं लाखों खर्च कर देती है. दिलचस्प बात ये है कि मैडम एक बार में 60 से 70 लाख रुपये तक खर्च कर देतीं हैं. सिर्फ शॉपिंग ही नहीं महिला को इंस्टाग्राम पर शोऑफ करने की भी आदत है.
मालूम हो कि महिला अपनी डेली लग्जरी लाइफ की रूटीन इंस्टाग्राम पर डालती रहती है. उसका कहना है कि वो दुबई की एक अमीर हाउसवाइफ है जिसका शौक अपने पति के पैसे उड़ाने ( Woman Splashes Husband Money) हैं. सऊदी की रहने वाली इस महिला के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं.