भारतीय विदेश मंत्रालय ने सिंगापुर के उच्चायुक्त को गुरूवार को तलब किया. यह समन सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग द्वारा संसद में की गयी एक टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए किया गया है. दरअसल, सिंगापुर के पीएम ने कहा था, 'नेहरू का भारत अब ऐसा बन गया है, जहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा के आधे से अधिक सांसदों के खिलाफ रेप, हत्या जैसे आरोपों सहित आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि यह भी कहा जाता है कि इसमें से कई आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने इस बयान को लेकर भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त को तलब किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई. सरकार के सूत्रों ने गुरुवार को कहा, 'सिंगापुर के पीएम की टिप्पणी गैरजरूरी थी. हम इस मामले को सिंगापुर के समक्ष उठा रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट के साथ सिंगापुर के प्रधानमंत्री के भाषण का वीडियो साझा करते हुए कहा कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने संसदीय लोकतंत्र और विमर्श के संबंध में पंडित नेहरू का उदाहरण दिया है. जबकि हमारे प्रधानमंत्री सदन के अंदर और उसके बाहर हमेशा पंडित नेहरू को बदनाम करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Punjab Elections 2022: गुरु गोविंद सिंह बिहार के थे, उन्हें भी निकालोगे? चन्नी पर पीएम मोदी का पलटवार