Philippines flood: फिलीपींस के दक्षिणी प्रान्त (southern province) इन दिनों भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ (Landslides and floods due to heavy rains) से बेहाल है. इलाके में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. जनजीवन अस्त व्यस्त है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ के चलते अब तक करीब 72 लोगों की जान (72 Dead) जा चुकी है. वहीं 33 लोग घायल (33 people injured) हैं, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग लापता बताये जा रहे हैं.
Uniform Civil Code पर गुजरात ने बनाई कमेटी, विधानसभा चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला
बाढ़ से बेहाल फिलीपींस
बताया जा रहा है कि इस भीषण बाढ़ के चलते मैगुइन्डानाओ प्रांत (Maguindanao Province) के तीन शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इस इलाके में बाढ़ और भूस्खलन से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. दरअसल भारी बारिश के चलते मलबे के साथ पानी नदियों तक आया जिससे नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा जिससे बाढ़ के हालात बने. फिलहाल प्रशासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने का काम जारी है. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे इलाके हैं जहां बचाव दल नहीं पहुंच पाया है.
'नालगेई' तूफ़ान बना तबाही का कारण
मौसम विभाग के अनुसार फिलीपींस में आई इस भीषण तबाही का कारण 'नालगेई' तूफान ('Nalgei' storm) को बताया जा रहा है. आपको बता दें कि फिलीपींस में हर साल ऐसे करीब 20 से ज्यादा तूफान आते हैं.
Operation Lotus: 'AAP विधायकों को खरीदने के लिए 1075 करोड़ रुपये तैयार, एक विधायक का 25 करोड़'