भारत में सर्दी सितम ढहा रही है. पहाड़ों पर पारा माइनस 15 डिग्री तक चला गया है, लेकिन आप जो ठंड का टॉर्चर झेल रहे हैं, वो कुछ भी नहीं. हम आपको जिस जगह के बारे में बता रहे हैं, वहां माइनस 60 डिग्री तापमान में जिंदगी जम जाती है.
रूस (Russia) का ओबाइकॉन (Oymyakon) कस्बा दुनिया की सबसे ठंडी जगहों (world's Coldest Place) में से एक है. यहां इतनी ज्यादा ठंड पड़ती है, कि पलकों पर बर्फ जम जाती है. लोगों को एक्सरसाइज करने की मनाही रहती है, क्योंकि इतनी ठंड उनका जान भी ले सकती है. यहां गर्मियों में भी न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री रहता है और सर्दियों में औसतन माइनस 60 डिग्री तक चला जाता है, कई बार इसे माइनस 80 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है. यहां की लाइफस्टाइल ऐसी है कि माइनस 50 डिग्री में भी स्कूल चालू रहते हैं. लेकिन अगर इन दिनों यहां कोई पर्यटक पहुंच जाए तो उसकी शामत पक्की है.