Solar Eclipse 2024: सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं हर किसी को रोमांच से भर देती है. लेकिन 8 अप्रैल को हुए पूर्ण सूर्य ग्रहण की काली छाया ने एक अमेरिकी महिला को इस हद तक डरा दिया कि उसने अपनी और अपने परिवार की ज़िन्दगी ही ख़त्म कर ली. अमेरिका (Solar Eclipse In USA) के पोर्श केयेन में रहने वाली डेनिएल जॉनसन पेशे से ज्योतिष इन्फ्लूएंसर थीं.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेनिएल जॉनसन सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) पर कुछ ज्यादा ही रिसर्च कर रही थी जिससे वो डरने लगी थी इसलिए उसने अपने 29 साल के पति जो एक पायलट थे, उन्हें सीने में चाकू घोंपा कर मार डाला. फिर वो अपने 9 साल के और 8 महीने के बेटों को लेकर अपनी कार से बाहर चली गई. रास्ते में उसने अपने दोनों बच्चों को तेज रफ्तार कार से नीचे फेंक दिया. जिसमें 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई लेकिन 9 साल का बच्चा जिंदा बच गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों बच्चों को गाड़ी से फेंकने के बाद इस महिला ने अपनी कार को एक पेड़ से टकरा दिया. तेज टक्कर से गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और जॉनसन की मौत हो गई.
इस हादसे के ठीक पहले जॉनसन ने अपनी वेबसाइट पर आभा शुद्धि नाम से साप्ताहिक लेख लिखा था. इसी कंटेट में उसने लिखा था कि 8 अप्रैल को होने वाला सूर्य ग्रहण ( Solar Eclipse 2024) एक आध्यत्मिक युद्ध का प्रतीक है. उसने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक अजीब सा पोस्ट भी किया था जिसमें उसने लिखा था कि “अपनी सुरक्षा और अपने दिल को सही जगह पर रखें. अभी दुनिया बहुत बदल रही है और अगर आपको कभी भी एक पक्ष चुनना पड़े तो ये सबसे सही समय है