Soldiers Fleeing Myanmar: म्यांमार से करीब 600 सेना के जवानों के भारत आने की खबर है. बताया जा रहा है कि आंतरिक विद्रोह के बीच सेना के जवानों ने भारत का रुख किया है. बता दें कि म्यामांर में इन दिनों जुंटा सरकार यानी कि सैनिक शासन है. इसका विरोध वहां कई गुट कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के हवाले से आई खबर के मुताबिक, म्यांमार के करीब 600 सैनिकों ने सशस्त्र विद्रोह से बचने के लिए म्यांमार से सटे राज्य मिजोरम के लांग्टलाई जिले में शरण ली है. इस मामले में मिजोरम सरकार ने केंद्र सरकार को सचेत कर अपील किया है कि पड़ोसी देश के सैनिकों को वापस भेजा जाए.
उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि हिंसक झड़पों के बाद 100 से ज्यादा म्यामांर के सैनिक पहले ही भारत आ चुके हैं. सरकारी सूत्रों का दावा है कि मिजोरम ने राज्य में शरण लेने वाले म्यांमार सेना के जवानों की जल्द वापसी की जरूरत पर जोर दिया है. इस मुद्दे पर सीएम लालदुहोमा ने शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद की बैठक के पूर्ण सत्र में गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- World News: स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से चीन में बच्चे सहित 13 लोगों की मौत: रिपोर्ट