Somalia Blast: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु (Mogadishu) में करीब 2 जबरदस्त बम धमाका (bomb blast) हुआ है. इस विस्फोट में 100 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. खबर है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. सोमालिया के राष्ट्रपति ने मौतों की पुष्टि की है. शनिवार को पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय की चारदीवारी के बाहर हुआ, जबकि दूसरे विस्फोट में एक व्यस्त रेस्तरां को निशाना बनाया गया. पहले हमले में घायल लोगों की मदद करने वाली एक एम्बुलेंस (ambulance) भी दूसरे विस्फोट से नष्ट हो गई.
मोगादिशु में ये हमले उस दिन हुए, जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब (al-shabab) सहित अन्य आतंकवादी समूहों से निपटने के विस्तारित प्रयासों पर चर्चा करने के लिए बैठक कर रहे थे. सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद (President Hassan Sheikh Mohamed) ने कहा कि यह ‘बेहद क्रूर और कायरतापूर्ण’ काम है.
यह भी पढ़ें: Seoul Halloween stampede: द.कोरिया में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान बड़ा हादसा, करीब 150 लोगों की गई जान
हालांकि फिलहाल किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन सोमालिया सरकार ने इन हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है, जो राजधानी में अक्सर हमले करता रहा है. अक्टूबर 2017 में इसी जगह हुए ट्रक बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: Russia-Ukrain War:सामने आई चौंकाने वाली खबर, अपने पूर्व पतियों को जबरन युद्ध में भेज रहीं रूसी महिलाएं