South Africa: दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस पहाड़ी दर्रे पर बने पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में केवल एक 8 साल की बच्ची ज़िंदा बची है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.
बता दें ये बस पड़ोसी देश बोत्सवाना से मोरिया शहर जा रही थी. लिम्पोपो की प्रांतीय सरकार ने बताया कि बस ममातलकाला पुल से 164 फुट नीचे खाई में गिर गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. प्रांतीय सरकार ने बताया कि तलाश अभियान जारी है लेकिन कई शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है अधिकारीयों के मुताबिक बस के ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी.