South Africa Nightclub: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के दक्षिणी शहर ईस्ट लंदन (East London) की टाउनशिप के एक नाइट क्लब (Nightclub) में रविवार को कम से कम 17 युवा मृत पाए गए. इसके बाद यहां हड़कंप मच गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने एएफपी (AFP) को बताया कि हमें 17 लोगों के बारे में एक रिपोर्ट मिली है, जो पूर्वी लंदन में स्थित सीनरी पार्क में एक स्थानीय क्लब में मारे गए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Crisis: संजय राउत का बागी विधायकों पर विवादित बयान, आदित्य ठाकरे ने दी धमकी
परिस्थितियों की जांच जारी
उन्होंने कहा कि हम अभी भी घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पीड़ितों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है. एक क्षेत्रीय स्थानीय समाचार पत्र डिस्पैचलाइव के मुताबिक युवाओं के शव टेबल, कुर्सियों और फर्श पर बिखरे पड़े हैं, जिनमें चोट के कोई स्पष्ट निशान नहीं हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गई अनवेरिफाइड तस्वीरों में क्लब के फर्श पर बिखरे शवों में चोटों के कोई निशान नहीं दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें: Nupur Sharma के समर्थन में हिंदु समाज के लोगों ने निकाली रैली, Ajmer में राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मौतों का कारण अज्ञात
शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक बड़े गैस रिसाव से भगदड़ मच गई थी. नाइट क्लब के अंदर कई शव टेबलों, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े हुए थे. अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है. पुलिस ने कहा कि इस समय मौतों का कारण अज्ञात है. दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा एसएपीएस ने कहा कि जब तक वे जांच पूरी नहीं कर लेते, तब तक वे अटकलें नहीं लगाना चाहते. मारे गए परिवार के सदस्यों को पुलिस से अंदर जाने की इजाजत मांगी है.