India-South Korea Relationship: भारत और साउथ कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ऐसे में साउथ कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन (South Korea foreign minister Park Jin) भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वो विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) से मुलाकात करेंगे. लेकिन उनकी यात्रा के दौरान उनका हिंदी भाषण चर्चा में हैं. दरअसल, जब वो भारत पहुंचे तो उन्होंने हिंदी में कहा- 'नमस्ते इंडिया, मेरा नाम पार्क जिन है.' अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बोले- भारत एक महत्वपूर्ण देश है.
इस दौरान साउथ कोरिया के विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि उन्हें बॉलीवुड फिल्में पसंद हैं. उन्हें RRR का नाटू-नाटू सॉन्ग (Naatu Naatu Song) पसंद है. उन्होंने उन्होंने आमिर खार की 3 इडियट्स और शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस भी देखी है.
यहां भी क्लिक करें: Sri Lanka-China: एहसानों को भूल भारत को दगा देगा श्रीलंका! चीन को रडार बेस बनाने की दे सकता है इजाजत