South Korea: दक्षिण कोरिया में एक विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने उड़ते विमान का इमरजेंसी डोर खोल दिया. जिसके बाद विमान में अफरातफरी का माहौल बन गया. यह घटना दक्षिण कोरिया के डेगू एयरपोर्ट पर लैंड करने से कुछ देर पहले हुई. इस दौरान एशियाना एयरलाइंस की एक फ्लाइट में करीब 194 यात्री सवार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक जब विमान हवा में 200 मीटर की उंचाई पर था. हालांकि किस्मत अच्छी रही कि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लाइट में 48 एथलीट भी मौजूद थे. जो पास के शहर उल्सान में एक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे थे.