मीडिया राइट्स ऑर्गेनाइजेशन्स (Media rights organization) ने साउथ सूडान (South Sudan) में हिरासत में लिए गए छह पत्रकारों की रिहाई की अपील की है. कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स की मानें तो साउथ सूडान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के जर्नलिस्ट्स को साउथ सूडान में मंगलवार को हिरासत (Arrest) में लिया गया था.
दरअसल, इन पत्रकारों पर आरोप है कि इन्होंने साउथ सूडान के प्रेसिडेंट मर्यदित (Salva Kiir Mayardit) का सरेआम पैंट में पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार्यक्रम के दौरान प्रेसिंडेंट अन्य अधिकारियों संग खड़े थे और देखते ही देखते वो अपनी पैंट में पेशाब कर देते हैं.