SpaceX Starship Explodes: दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट SpaceX स्टारशिप टेस्ट के दौरान आसमान में फट गया. एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. स्पेश एक्स ने कहा कि ऐसे टेस्ट से हम सीखते हैं. दरअसल, मंगल पर इंसानों को ले जाने वाले रॉकेट स्टारशिप (Starship) को दक्षिणी टेक्सास में बोका चिका (Boca Chica) स्थित स्टारेबस (Starbase) से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार 20 अप्रैल 2023 की शाम 7 बजे के आसपास की गई.
लेकिन, लॉन्च के चार मिनट बाद ही करीब 33 किलोमीटर की ऊंचाई पर रॉकेट फट गया. बता दें कि स्टारशिप दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट है. इसकी ऊंचाई 394 फीट है और रेडियस 29.5 फीट है. यह रॉकेट दो हिस्से में बंटा है. ऊपर वाला हिस्सा जिसे स्टारशिप कहते है. यह अंतरिक्ष में यात्रियों को लेकर मंगल तक जाएगा. इसकी ऊंचाई 164 फीट है. इसके अंदर 1200 टन ईंधन आता है. कहते हैं कि यह रॉकेट इतना तेज है कि पृथ्वी पर एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में केवल एक घंटा लगाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Surya Grahan: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण आज, क्या भारत में आएगा नजर?