Sri Lanka-China: पिछले साल भारी आर्थिक संकट फंसे श्रीलंका के मदद के लिए भारत ने 4 अरब डॉलर का कर्ज दिया, हर संभव मदद की, लेकिन अब श्रीलंका इस एहसान को भूलकर भारत के भरोसे पर गहरा वार कर सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका में चीन एक रडार बेस स्थापित करने की तैयारी में है और खबर है कि श्रीलंका उसे इसकी इजाजत दे सकता है.
ये भी पढ़ें: Corona: कोरोना की उत्पत्ति को लेकर चीन पर उठे सवाल, WHO ने कहा- वायरस के खात्मे के लिए चीन शेयर करे डेटा
अगर ऐसा हुआ तो ये सुरक्षा के लिहाज से भारत के लिए बड़ा खतरा होगा, क्योंकि चीन इस रडार बेस का इस्तेमाल कर हिंद महासागर क्षेत्र में भारत की उपस्थिति, भारतीय नौसेना की गतिविधियों, कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और देश के दक्षिणी हिस्से की निगरानी कर सकता है.
बता दें कि चीन, श्रीलंका के हंबनटोटा पोर्ट को पहले ही 99 सालों के लिए लीज पर ले चुका है, और पिछले साल पीएलए के एक जासूसी जहाज ने भी हिंद महासागर की यात्रा की थी, जिसे श्रीलंका ने अपने बदंरगाह पर रूकने की इजाजत दी थी.