Sri Lanka Crisis: पड़ोसी देश श्रीलंका इनदिनों आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. इस बीच खाने-पीने के सामानों में कमी आ रही है जिससे इसके दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. यहां तक कि एक कप चाय की कीमत भी 100 रुपए से ज्यादा है.
बद से बदतर होते जा रहे हैं हालात
श्रीलंका में सब्जियों की बात करें तो आलू 220 श्रीलंकाई रुपए प्रति किलो और प्याज 200 रुपए प्रति किलो मिल रही है वहीं टमाटर के भाव 150 रुपए हैं यहां तक कि मूली भी 490 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आम इस्तेमाल की सब्जियों के दाम बढ़ने से श्रीलंका के लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. सब्जियों के दामों में ऐसे समय इजाफा हुआ है जब डीजल पेट्रोल की कमी का सामना श्रीलंका कर रहा है. इसके अलावा बेतहासा पावर कट से लोग काफी परेशान हैं.
इन्हें पढें:
Chhattisgarh: नाबालिग से गैंगरेप...फिर मामला छिपाने के लिए पैसों की पेशकश, चारों आरोपी गिरफ्तार