श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapakse) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपक्षे ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए संसद के स्पीकर को ई-मेल भेजा. बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे गुरुवार को ही सऊदी के विमान से सिंगापुर पहुंचे हैं. उनके पहुंचने के बाद सिंगापुर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है और इसे गोटाबाया की निजी यात्रा बताया है.
इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कोई शरण नहीं मांगी है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि गोटाबाया सिंगापुर पहुंचकर ही इस्तीफा देंगे. बुधवार की सुबह वो श्रीलंका से भाग गए थे, जिसके बाद श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने भारी बवाल काटा था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दूसरी तरफ श्रीलंका में सेना ने राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में ले लिया है और प्रदर्शनकारी पीछे हट गए हैं. कुछ पत्रकारों और सेना के जवानों के अलावा इस भवन में कोई नहीं है. बीते शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश की सबसे प्रमुख इमारत को अपने कब्जे में ले लिया था. देश में शांति व्यवस्था कायम करने और हालात को काबू में करने के लिए सेना को कानून के तहत बल प्रयोग का अधिकार दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Daler Mehndi Arrested: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, 'कबूतरबाजी' मामले में 2 साल की सजा बरकरार